
बिलासपुर। दयालबंद स्थित गर्वमेंट मल्टीपर्पज स्कूल में उस समय हडक़ंप मच गया जब दसवीं की कक्षा में पढने वाले छात्र को उसी कक्षा के दूसरे छात्र ने चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल छात्र को गंभीर हालत में शिक्षकों ने अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुवन दयालबंद निवासी प्रेम कुशवाहा पिता मनीष कुशवाहा (16) गांधी चैक स्थित गवर्मेंट मल्टीपर्पज स्कूल में दसवीं की पढाई कर रहा है।
शुक्रवार 6 जुलाई को करीब साढ़े 3 बजे वह कक्षा में था और उस समय क्लास चल रही थी, तभी उसके साथ पढने वाले छात्र सिद्धांत साहू पिता मुन्ना साहू ने छात्र को पुराने किसी बात को लेकर गालियां देने शुरू कर दीं। जिसका विरोध करने पर छात्र सिद्धांत साहू ने जेब से धारदार चाकू कर छात्र प्रेम कुशवाहा के पेट के पास मार दिया, जिससे छात्र लहूलुहान हो गया। आरोपी छात्र घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकला।
इस घटना से क्लास में हंगामा मच गया। शिक्षकों ने घायल छात्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गये और इसकी जानकारी छात्र के परिजनों व सिटी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी छात्र सिद्धांत साहू के खिलाफ धारा 294, 323 और 506 के तहत अपराध कायम कर घटना के पीछे के कारणों को पड़ताल में जुट गई है।