
रायपुर। राजधानी में गुरूवार को किन्नरों ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान कलश को सिर पर रखकर ढोल बाजे के साथ जमकर ठुमके लगाए। इस कलश यात्रा के जरिए किन्नरों ने सबकी खुशहाली की कामना की। शोभायात्रा का स्टेशन रोड के आसपास के कारोबारियों ने स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ किन्नर समाज के तत्वावधान में स्वर्गीय मुमताज नायक (नागपुर वाले) की स्मृति में अखिल भारतीय महामंगला मुखी किन्नर सम्मेलन 10 से 25 जनवरी तक राजधानी के स्टेशन रोड गुरूनानक चौक के पास किया जा रहा है। गुरूवार को किन्नर समाज द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा दोपहर में गंज मंडी मैदान से निकाली गई जो शहर के स्टेशन चौक, राठौर चौक एवं निवेदिता स्कूल होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, मुंबई, नागपुर सहित कई दूसरे राज्यों के कई बड़े शहरों से भी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बताया गया कि रायपुर में आयोजित किन्नर सम्मेलन में शामिल होने देश भर के किन्नर पहुंचे हुए हैं। किन्नरों द्वारा रोज अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजिन भी किया जा रहा है। सम्मेलन के जरिए किन्नर अपनी संस्कृति को साझा करते हैं।
यह भी देखें : VIDEO: टारगेट पूरा न कर पाने पर ऐसी सजा…कंपनी की हरकत से हर कोई रह गए हैरान…