छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: बच्चों में दिखी घर जाने की अलग ही खुशी…कोटा राजस्थान से लाए गए विद्यार्थियों को 7 दिन बाद भेजा गया घर…अब घर में रहकर पूरी करेंगे 14 दिन की क्वारेंटिंन…

रायपुर। लॉकडाउन में फंसे कोटा राजस्थान से लाए गए बच्चों की कल 7 दिन बाद अपने घर वापसी हुई। घर जाते समय बच्चे काफी खुश नजर आए। अब बच्चे 14 दिनों की कुल क्वेरेंटाइन अवधि अपने-अपने घर में रह कर पूरी करेंगे।

ज्ञात हो कि कोटा से इन बच्चों को एक सप्ताह पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों और बसों से रायपुर और विभिन्न जिलों में पहुंचे थे और यहां क्वारेन्टाइन में थे।



छत्तीसगढ़ पहुंचने पर इनकी स्वास्थ्य जांच और करोना टेस्ट किया गया। ये बच्चे अभी स्वस्थ हैं। 14 दिनों की कुल क्वेरेंटाइन अवधि में अब वे अपने घरों में रहेंगे तथा सोशल डिस्टेशिग सहित अन्य निर्देशों का पालन करेंगे। घर रवानगी के पहले इसका वचन पत्र भी पालकों से लिया गया।

उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के 136 बच्चे कबीरधाम और बेमेतरा जिले में क्वारेन्टाइन किये गये थे। इसी तरह रायपुर में 71 पालकों सहित 8 जिलों के 704 बच्चों को क्वारेन्टाइन किया गया था। इन्हें भी आज उनके गृह जिले भेजा जा रहा है।



इन बच्चों को चिन्हित किए गए प्रयास आवासीय विद्यालय बालक छात्रावास सड्डू, प्रयास आवासीय विद्यालय बालिका छात्रावास गुढियारी , ज्ञान गंगा स्कूल छात्रावास , एन एच गोयल स्कूल छात्रावास और राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र में ठहराया गया था।

यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ बच्चे अपनी माँ के साथ भी कोटा से यहां पहुंचे हैं। उन्हें भी रायपुर में क्वारेन्टाइन अवधि में गुजारने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471