छत्तीसगढ़सियासत

बृजमोहन ने किया भाजयुमो के युवाओं का उत्साहवर्धन, कहा-राष्ट्रभक्ति-जनसेवा में समर्पित है नरेन्द्र मोदी का जीवन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर रायपुर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मरीन ड्राइव में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ह्रदय में देशभक्ति का ज्वार लिए देश के युवा हृदय सम्राट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन देश के लिए बेहद खास अवसर है।

आजादी के बाद देश के वे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका लोहा आज सारी दुनिया मान रही है। मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा भारत देश उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर बढ़ चला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के एकमात्र उद्देश्य देश भक्ति और जनसेवा है। पूरा जीवन उन्होंने इसी कार्य में समर्पित कर रखा है। यही कारण है कि आज सारा देश उन्हें बेहद प्यार करता है।


श्री अग्रवाल ने भाजयुमो की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मोदी जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। आज के इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,ओमप्रकाश पुजारी,महामंत्री श्याम सुंदर अग्रवाल,बजरंग खंडेलवाल,योगी अग्रवाल,जिला भाजयुमो अध्यक्ष राजेश पांडे, विजय व्यास, सजल श्रीवास्तव, नासिर खान, दिनेश डोंगरे, उमेश घोरमोड़े आदि उपस्थित थे।

यह भी देखे : भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलते है भारत के श्रमवीर-बृजमोहन 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471