Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

JEE Main Result 2020 : छत्तीसगढ़ की श्रेया अग्रवाल 4 से 5 घंटे पढ़ाई कर बनीं टॉपर

रायपुर. सोशल मीडिया पर टाइमपास कर सफलता की कामना करना व्यर्थ है। उस समय को पढ़ने या अन्य अच्छे कामों में लगाया जाए तो उसका सार्थक फल मिलता है। मैंने रोज नोट तैयार करके पढ़ाई की। चार से पांच घंटे की पढ़ाई भी पर्याप्त है। यह कहना है जेईई मेंस( जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा 2020 में छत्तीसगढ़ की टॉपर छात्रा श्रेया अग्रवाल का।

उन्होंने जेईई मेंस में बाजी मारी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देर रात जारी परिणाम में श्रेया का नाम टॉप टेन सूची में रहा। यह जानकारी मिलते ही श्रेया के घर में खुशी का माहौल बन गया। श्रेया के अनुसार उनकी इस सफलता श्रेय उनके मम्मी-पापा को जाता है।



जेईई मेंस में 99.96 पर्सेंटाइल हासिल करने वाली श्रेया ने नईदुनिया से खास बातचीत में बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहीं, इसीलिए उन्हें बोर्ड के बाद इस परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से पढ़ने की आवश्यकता नहीं हुई। श्रेया बताती हैं कि जेईई मेंस के लिए कहीं बाहर जाकर उन्होंने कोई कोचिंग या ट्यूशन नहीं किया, केवल लगन से अपने कोर्स के साथ पढ़ाई की। रायपुर में स्थानीय शिक्षकों से मदद मिली।

सोशल मीडिया में न फंसें
श्रेया बताती हैं कि सोशल मीडिया में केवल भ्रामक चीजें ही देखने को मिलती हैं, जो छात्रों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं, इसलिए मैंने कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया। मैं सिर्फ वॉट्सएप चलाती हूं, वह भी कुछ देर के लिए। उनका कहना है कि वे बेहतर आइआइटी कॉलेज में पढ़कर बेहतर इंजीनियर बनना चाहती हैं।

शहर के कई होनहारों ने मारी बाजी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेंस परीक्षा में राजधानी के कई होनहारों ने बाजी मारी। प्रदेश से करीब 50 फीसद परीक्षार्थियों ने बेहतर रैंक हासिल किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार कट ऑफ कम रहा। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 89 पर्सेंटाइल तक गया है। बता दें कि 2019 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 89.75 था।

वहीं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 74.31, एससी अभ्यर्थियों के लिए 54.01 और एसटी के लिए 44.32 तय किया गया था। इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों का कटऑफ 78.21 तय किया गया था।



स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
अभ्यर्थी अपने स्मार्टफोन के जरिए भी जेईई मेन का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर JEE Main Result 2020 के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण डालना होगा, इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।



क्या होता है पर्सेंटाइल
पर्सेंटेज का अर्थ होता है कि हर सब्जेक्ट में 100 में से कितने मार्क्स आए हैं, जबकि पर्सेंटाइल का अर्थ होता है कि कितने उम्मीदवारों हैं, जिनके मार्क्स आपसे कम आए हैं। पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिले। 100 गुना सबसे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेंट्स से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या/कुल उम्मीदवार करके पर्सेंटाइल निकाला जाता है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471