खेलकूदयूथस्लाइडर

क्रिकेट: मयंक का यादगार डेब्यू… पुजारा-कोहली के दम पर टीम इंडिया का स्कोर 215/2…

मेलबर्न। मयंक अग्रवाल (76), चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली की उम्दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शानदार शुरुआत की है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बुधवार को स्टंप्स तक 89 ओवर में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 47* और चेतेश्वर पुजारा 68* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों विकेट पैट कमिंस ने चटकाए।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 40 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। विहारी 66 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर लंबा समय बिताने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पैट कमिंस की बाउंसर ने उनकी पारी का अंत किया। विहारी का ग्लव गेंद पर जाकर लगा और दूसरी स्लिप में फिंच ने आसान कैच लपका।



यहां से अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 100 रन के पार लगाया। इस बीच मयंक अगरवाल ने अपने डेब्यू मैच को खास बनाया और अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर चौका जमाकर पचासा पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 95 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की।

मयंक-पुजारा ने दूसरे सत्र में कंगारू गेंदबाजों को जमकर परेशान किया, लेकिन चायकाल से ठीक पहले पैट कमिंस ने टीम इंडिया को करारा झटका दिया। तेज गेंदबाज ने मयंक को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दिन की दूसरी सफलता दिलाई। 27 वर्षीय मयंक ने 161 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए।

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को कप्तान विराट कोहली का साथ मिला और दोनों ने कंगारू गेंदबाजों को विकेट लेने में सफलता हासिल नहीं करने दी। पुजारा-कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। पुजारा ने इस बीच अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। वह 200 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं कप्तान कोहली ने 107 गेंदों में छह चौकों की मदद से 47 रन बनाए हैं।



भारत ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका मिला जबकि रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा की अंतिम एकादश में वापसी हुई है।
फिलहाल, चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में कंगारुओं को 31 रन से हराया था। इसके बाद पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों 146 रन करारी हार झेलनी पड़ी थी।

बता दें कि टीम इंडिया यदि मेलबर्न टेस्ट जीत जाती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद 2-1 की बढ़त लेने में सफल होगी। इससे पहले 1977-78 में भारत ने 2-1 की बढ़त ली थी। हालांकि उसने यह सीरीज 3-2 से गंवा दी थी।

यह भी देखें : IND vs AUS: पहली बार ओपनिंग कर रही हनुमा-मयंक की जोड़ी ने तोड़ा 82 साल पुराना रिकॉर्ड 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471