चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

प्रदेश के सभी सांसदों के टिकट कटने के फैसले से भाजपा में बगावती सुर…आज रमेश बैस के घर सभी सांसदों की बैठक…

रायपुर। भाजपा के वर्तमान सभी सांसदों के टिकट कटने की खबर के बाद भाजपा में बगावती सुर सामने आ रहे हैं। कार्यकर्ता अपने सांसदों के घर पहुंच रहे हैं। रायपुर में सांसद रमेश बैस के घर कल खबर आने के बाद से कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई। आज सुबह से काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। रमेश बैस एक-एक कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। खबर यह भी है कि प्रदेश के सभी वर्तमान 10 सांसद आज शाम रायपुर में रमेश बैस के घर शाम 4 बजे इक_ा होंगे। सभी यहां बैठकर रायशुमारी करेंगे।





WP-GROUP

भाजपा हाईकमाल ने कल कह दिया है कि प्रदेश के सभी 10 सांसदों की टिकट काटकर नये उम्मीदवारों को उतारा जाएगा। इसके बाद से भाजपा के अंदर भूचाल ला दिया है। टिकट के दावेदार सांसद तिलमिला गए हैं। दावेदार सांसदों में बागी तेवर भी दिखने लगे हैं। लेकिन कोई खुलकर अभी बोलने की हिमाकत नहीं कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी 10 सांसद आज रायपुर पहुंच रहे हैं। रमेश बैश के बंगले में बैठक होने वाली है। आज सुबह पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद रमेश बैस ने कहा कि वे कभी भी पार्टी से टिकट नहीं मांगा। पार्टी ने जो आदेश दिया उसे मैं पालन किया।



+रही बात वर्तमान सांसदों की टिकट काटने की तो ने हाई कमाल का मामला है। इतना जरूर है कि किटक कटने की खबर से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कार्यकर्ता लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। यह सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लडऩे के लिए तैयार हूं। मुझे अभी भी प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद है। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा है कि रमेश बैस को टिकट नहीं मिली तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: 4 सौ महिलाओं ने निकाली बाइक रैली…लोगों को मतदान का दिया संदेश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471