Breaking Newsक्राइम

ब्लास्ट से 2 बच्चों की मौत, खेलते-खेलते खेत में पड़े IED के पास गए बच्चे …

CG बीजापुर। जिले में आईईडी विस्फोट में 2 बच्चों की मौत हो गई। बोड़गा गांव के खेत में जहां IED पड़ा था, बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए। खेलने के दौरान अचानक ब्लास्ट हुआ जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई।

दरअसल, बोडगा गाँव इंद्रावती नदी के दूसरी ओर बसा हुआ है। ग्रामीण शव को खाट पर लादकर भैरमगढ़ अस्पताल ले गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र यादव ने शुरू में पुष्टि की कि मौत आईईडी विस्फोट के कारण हुई थी।

सुरक्षा बलों ने 10 मई को बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से बीजीएल, बंदूकें, नक्सल वर्दी, पिस्तौल, दवाएं और विस्फोटक बरामद किए गए। मुठभेड़ में एसटीएफ के दो और डीआरजी का एक जवान भी घायल हो गया। इस साल जनवरी से लेकर अब तक 131 दिनों में जवानों ने 103 नक्सलों को मार गिराया है।

 

बड़े नक्सली लीडर्स की मौजूदगी की मिली थी जानकारी

जानकारी के अनुसार, गंगालूर के पीडिया में कट्टर नक्सल कमांडर लिंगा, पापाराव सहित बड़े नेताओं के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बल ने तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा से एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सुबह से ही डीआरजी, एसटीएफ सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन सहित बल के 1200 से अधिक कर्मियों ने इलाके को घेर लिया था।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471