Breaking Newsसियासतस्लाइडर
डोभाल का बढ़ा कद…बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार…मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा…

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अजीत डोभाल अपने पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही उन्हें पांच साल के लिए कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा भी मिलेगा।
आपको बता दें कि मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में उन्हें राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त था। राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके योगदान को देखते हुए डोभाल को फिर से यह जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइल और एयर स्ट्राइक की योजना के पीछे एनएसए डोभाल की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। सितंबर 2018 में भी भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने में भी डोभाल की भूमिका अहम बताई जाती है।
यह भी देखें :