Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

छत्तीसगढ़ : जिस बकरे की दी बलि, उसी बकरे की आंख ने ली शख्स की जान…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बकरे की आंख की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने बकरे की बलि दी उसके बाद उसकी आंख को खा लिया. लेकिन आंख उसके गले में जा फंसी, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जिला मुख्यालय के समीप पर्री गांव का है. रामानुजनगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव का रहने वाला 50 वर्षीय बागर सिंह रविवार को अपने कुछ साथियों के साथ प्रसिद्ध खोपा धाम पहुंचा था. बताया जा रहा है कि उसने मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी हुई तो वह बकरे की बलि देने खोपा धाम पहुंचा.

 

बकरे की बलि देने के बाद सभी ने उसकी सब्जी बनाई. तभी बागर ने मांस की सब्जी में से बकरे की आंख निकाली और उसे निगल लिया. लेकिन आंख उसके गले में फंस गई. जिससे दम घुटने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Back to top button
close