छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस विधायक उम्मीदवार के दावेदारों को मिली बड़ी राहत, अब नो-ड्यूस के बिना कराया जाना है आवेदन जमा

रायपुर। कांगेस से विधायक उम्मीदवार बनने दावेदारी पेश करने वालों के लिए एक राहत देने वाली खबर यह है कि अब नो-ड्यूस के बिना आवेदन जमा कराया जाना है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा चुनाव 2018 आवेदन पत्र अदेयता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता में संशोधन किया गया है।

सभी जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को परिपत्र में जारी करके अवगत कराया गया है कि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की संपन्न बैठक में लिए गए निर्णयानुसार विधानसभा चुनाव 2018 दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र जारी किया गया, जिसे ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से दिनांक 1 से 7 अगस्त तक जमा कराया जाना है। जारी प्रपत्र में दावेदारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अदेयता प्रमाण पत्र दिये जाने के संबंध में जारी अनिवार्यता को शिथिल करते हुये बिना नो-ड्यूस के दावेदारों को आवेदन पत्र अब सीधे ब्लाक कांग्रेस कमेटी में 7 अगस्त तक जमा कराया जाना है। सभी अध्यक्षों को जवाबदारी दी गई है कि तद्संबंध में दावेदारों को आवश्यक सूचना प्रदान करें।

यहाँ भी देखे : कुछ लोगों का ईमान और धर्म केवल पद और पैसा होता है, ऐसे लोगों को सही रास्ता दिखाना पार्टी भलीभांति जानती है-अमित जोगी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471