छत्तीसगढ़स्लाइडर

जगदलपुर: प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय उद्यमों में रोजगार दिलाने हेतु 22-23 जून को होगी काउंसलिंग… आईटीआई भवन जगदलपुर में प्रातः 11 बजे से ट्रेडवार काउंसलिंग…

जगदलपुर: श्रीलेेक्टर रजत बंसल द्वारा कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न राज्यों से बस्तर लौटे कुशाल श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने हेतु राज्य शासन की मंशानुरूप स्किल मेपिंग कराया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य महाप्रबंधक सीएसआईडीसी के द्वारा लिए गए बैठक में चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ द्वारा कुशल श्रमिकों को काउंसलिंग उपरांत अपने उद्यम में रोजगार देने हेतु सहमति दी है।

मुख्य महाप्रबंधक सीएसआईडीसी श्री शिव कुमार राठौर ने बताया कि आईटीआई आड़ावाल भवन, स्किल सिटी में 22-23 जून को प्रातः 11 बजे ट्रेडवार काउंसलिंग रखा गया है। विभिन्न राज्यों से जिले में आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु सातों विकासखण्डों में 721 स्किल मेपिंग किया गया है।

जिसमें 225 इलेक्ट्रिशियन, 212 मेशन, 103 बोरवेल, 66 ड्राइवर, 62 कारपेंटर सहित सिलाई, वेल्डिंग, क्रशर प्लांट, सेल्समेन, लोहार, सिक्यूरिटी गार्ड, पेन्टर, बाॅक्स पैकिंग, होटल कुक, कांट्रेक्टर में दक्ष लोगों को मेपिंग किया गया।

22 जून 2020 को ट्रेडवार कुशल श्रमिकों को रिशेप्सनिस्ट, होटल कुक, बोरवेल मजदूर, ड्राइवर, राजमिस्त्री, पेंटर, कांट्रेक्टर, लोहार, वेल्डर एवं फ़ैक्टरी मजदूर तथा 23 जून 2020 को सिक्यूरिटी गार्ड, सिलाई, कारपेंटर, क्रशर मजदूर, इलेक्ट्रिशियन एवं बाॅक्स पेकंग ट्रेडवार श्रमिकों प्रातः 11 बजे आड़ावाल आईटीआई जगदलपुर में रोजगार हेतु काउंसलिंग की जाएगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471