
महासमुंद: राशन व लड्डू वितरण की राशि नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ के बैनर तले कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने भुगतान के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मार्च से नवंबर 2020 तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वसहायता समूह द्वारा सूखा राशन व लड्डू का वितरण किया गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी में लगभग 10 हजार रुपए खर्च किए गए हैं।
यह खर्च जिले के 15 सौ कार्यकर्ताओं ने किया है। इसकी राशि करीब एक करोड़ रुपए है। अधिकारियों के निर्देश पर अपना मानदेय खर्च किया पर एक साल बाद अब तक खर्च की गई राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे हम आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी व अपर कलेक्टर को पूर्व में कई बार पत्राचार कर चुके हैं लेकिन आश्वसान ही मिला अब 10 अगस्त तक राशि का भुगतान नहीं हुआ तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान गर्म भोजन का वितरण पर रोक लग जाएगा।
ज्ञापन सौंपने में सुधा रात्रे, सुलेखा शर्मा, अंजू प्रजापति, सरिता, पूर्णिमा ठाकुर, अहिल्या मरकाम, कुसुमलता नामदेव, अगेश्वरी धीवर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद थीं।