यूथस्लाइडर

भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए 200 से ज्यादा वैकेंसी, ₹63200 सैलरी

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होने का शानदार मौका है. इंडियन नेवी ने सिविलियन पर्सनल (Civilian Personnel) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि से 28वें दिन तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 248 पदों को भरा जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं पास) प्रमाणपत्र या समकक्ष होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

भारतीय नौसेना भर्ती 2023 परीक्षा शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिकों और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग या वीज़ा / मास्टर / क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई ऑनलाइन मोड के माध्यम से 205 रुपये का शुल्क देना होगा.

जानें कैसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में आवेदनों की स्क्रीनिंग और लिखित परीक्षा द्वारा उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल है. लिखित परीक्षा की तिथि, समय और स्थान की सूचना शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पंजीकृत ई-मेल आईडी पर दी जाएगी.

इतना मिलेगा वेतन
इंडियन नेवी ने सिविलियन पर्सनल पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीगवारों को पे लेवल-2 के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in >> जॉइन नेवी >> जॉइन करने के तरीके >> सिविलियन >> ट्रेड्समैन स्किल्ड / एनएडी का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और जमा करने के निर्देश वाले ऑनलाइन सूचना दिशानिर्देश डाउनलोड करें.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471