छत्तीसगढ़सियासत

बोफोर्स के दागदार, राफेल की बातें न करें : विष्णुदेव साय

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास पर दिये गये तथ्यहीन बयानों की निंदा करते हुए कहा कि दरअसल मुद्दा विहीन हो चुकी और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पराजय झेलने वाली कांग्रेस जिसका स्वरूप अब एक क्षेत्रीय दल से भी बदतर हो चला है, केवल अखबार की सुर्खियों में रहने के लिए तथ्यहीन बातों का साहारा लेकर सत्ता में आने का स्वप्न देख रही है।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल विमान खरीदी पर लगाये कपोल कल्पित बयान की निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बोफोर्स घोटाले में इनके स्व. पिताजी की संलिप्तता थी तथा उस घोटाले से आहत हो देश की जनता ने कांग्रेस सरकार की विदाई कर दी थी, उसी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी केवल सत्ता की लालसा में देश के सामने गलत बयानी कर रहे हैं।



साय ने कहा कि राहुल गांधी के सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश तो स्वयं फांस के राष्ट्रपति ने कर दिया था कि इस सौदे के संबंध में उनकी राहुल गांधी से कोई चर्चा ही नहीं हुई जैसा कि राहुल गांधी दावा कर रहे है। साय ने कहा कि दरअसल केन्द्र में मोदी जी के तथा राज्य में डॉ. रमन सिंह के चहुमुंखी विकासोन्मुखी कार्यों से कांग्रेस कायकर्ता तथा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हताश, निराश और पस्त हो चुके हैं।

सभी स्तर पर हुए चुनावों में लगातार कांग्रेस की पराजय से राहुल गांधी पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है तथा अपने आपको साबित करने के फेर में वे अनर्गल, असंगत तथा तथ्यहीन बाते बोलते रहते हैं। यही नहीं एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी अध्यक्ष की मर्यादा के विपरीत कभी आंख मारने लगते हैं तो कभी गले लगने की नौटंकी करते हैं। ताजातरीन बयान भी ये इसी कड़ी का हिस्सा है।



जिसे प्रदेश की जनता गंभीरता से नहीं लेगी। आज प्रेदश में हुए चौतरफा विकास के आधार पर ही जनता ने हमें तीन बार सेवा का अवसर प्रदान किया है तथा हम अपने कार्यों के बदौलत आश्वस्त हैं कि छत्तीसगढ़ के लोग हमें चौथी बार भी सेवा का मौका देंगे।

यह भी देखें : जो स्वयं पैराशूट पहनकर उतरा हो, उनका पैराशूट काटने की बात करना हास्यपद: अजीत जोगी 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471