क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पति को पसंद नहीं था बीवी का स्पा सेंटर में काम करना… हत्या कर लटकाया पेड़ से…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम बढ़ते जा रहा है। मंगलवार को आरंग के अमेठी मोड़ के पास एक युवती का शव मिला। शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ था। आस पास के लोगों के सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पहले घटना स्थल पहुंचकर हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई थी। लेकिन सूचना मिलने के छ: घंटे बाद ही पुलिस ने कातिल को खोज निकाला। रायपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतिका के पति को ही उसका हत्यारा (Husband Killed Wife) बताया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



आरंग में मिली युवती की पहचान तेलीबांधा सतनामी मुहल्ला निवासी रेवा खूँटे उर्फ भूरी उम्र 23 के रूप में हुआ है। जिसकी हत्या का आरोप उसके पति के ऊपर है। पुलिस को युवती के बैग से मोबाइल चार्जर और मेकअप का सामान मिला है। साथ ही एक मेडिकल की पर्ची मिली है जो अवंति विहार रायपुर स्थित मेडिकल दुकान की है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला
मृतिका रेवा और आरोपी हरवंश धर्मा पति – पत्नी है। मृतिका पत्नी स्पा सेंटर में काम करती थी। जिस कारण आरोपी पति अवैध संबंध की आशंका के चलते उससे विवाद करता था। जो कि अपनी पति हरवंश धर्मा के साथ रायपुर के पुरैना में किराए के मकान में रहती थी। मृतिका भूरी का स्पा सेंटर में काम करना पति हरवंश को पसंद नहीं था। जिस कारण रोजाना पति-पत्नी के बीच विवाद होता था।

इसी दौरान कल रात 7.30 बजे दोनों अपने गांव पिरदा जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, लेकिन रास्ते मे ही भूरी ने गांव जाने से मना ‘कर दिया। दोनों गुल्लू गांव से वापस आ रहे थे कि पति हरवंश धर्मा ने पेशाब करने के बहाने से अमेठी मोड़ में गाड़ी रोककर उत्तर गया। इसके बाद मौका देखते ही आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया, फिर हत्या करने के बाद दुष्पटे से लाश को पास के ही बबूल पेड़ मे लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे।



आज सुबह इसकी सूचना अमेठी के कोटवार ने आरंग पुलिस को दी। मौके पर आरंग पुलिस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड, साइबर क्राइम की टीम ने महिला के शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई। घटना स्थल पर महिला के बैग से मिले मेडिकल पर्ची के आधार पर आरंग पुलिस ने जांच करते हुए महज 6 घंटे के भीतर ही भागने की फिराक में रहे आरोपी पति हरवंश धर्मा को रसनी में नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी पति हरवंश धर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।



छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हत्या, चोरी और ठगी जैसे मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है। इससे पहले 3 अक्टूबर को सूरजपुर के ग्राम पंचायत केवरा के उपका जंगल में एक व्यक्ति की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली थी, जिसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों के बीच फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश को देखकर ग्रामीण हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471