छत्तीसगढ़सियासत

सांसद रमेश बैस के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-प्रदेश में सत्ता परिवर्तन देख BJP की अंदरूनी कलह हो रही उजागर

रायपुर। वरिष्ठ सांसद रमेश बैस के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ सांसद रमेश बैस की इन दिनों पार्टी में पूछ-परख कम होने के चलते पार्टी में हो रही उपेक्षा को लेकर सार्वजनिक रूप से सरकार के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है। खरोरा में आयोजित माटी पुत्र सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ का द्रोपदी की तरह चीरहरण हो रहा है और हम सब देख रहे हैं उन्होंने कहा परिक्रमा नहीं पराक्रम चाहिए इसमें छत्तीसगढ़ पीछे है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन देख भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आने लगी है।

भाजपा के सबसे वरिष्ठ सात बार के सांसद रमेश बैस का द्रोपदी की तरह छत्तीसगढ़ का चीरहरण कहना रमन सरकार पर गंभीर आरोप है। भाजपा में अपनी बात नहीं रख पाने की पीड़ा से ग्रसित होने के चलते अब वरिष्ठ भाजपा सांसद रमेश बैस ने तो बड़ी चुप्पी तोड़ते हुए द्रोपदी चीरहरण का उदाहरण देकर बेहद ही बड़ी बात कही है। परिक्रमा भाजपा की संस्कृति बन चुकी है, पराक्रम सत्ता के लोभ में समाप्त हो चुका है। रमेश बैस प्रदेश का चिरहरण होता रहा और वे खुद धृतराष्ट्र की तरह आंख पर काली पट्टी बांधकर तमाशबीन क्यों बने रहे? चुनाव नजदीक आते देख चीरहरण के साक्षी जनता के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है।

यह भी देखे – अच्छे दिन आने वाले है, भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार जाने वाली है – भूपेश बघेल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471