छत्तीसगढ़व्यापारसियासतस्लाइडर

प्रदेश के सभी जिलों में थोक बाजार के लिये होलसेल कॉरीडोर निर्माण के लिए सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी… चेम्बर की मांग पर लगी मुहर…

दुर्ग : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, उधोग चेंबर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, पवन बडज़ात्या, दुर्ग इकाई चेयरमैन, इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ठाकवानी, कैट के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी, महामंत्री प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हरीश मॉल, ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मांगों को पूरा करने पर चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला एवम दुर्ग चेम्बर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गिरीश देवांगन सहित रामगोपाल अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

चेम्बर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी के नेतृत्व में चेम्बर की मांग पर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी करते हुए राजधानी रायपुर स्थित डूमरतराई व बिलासपुर स्थित व्यापार विहार की तर्ज पर अब सभी जिलों में थोक बाजार को शहर के बाहर व्यवस्थापित करने हेतु तत्काल उचित कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए है।

प्रकाश सांखला ने बताया कि लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यापारी हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी वर्ग के व्यापारियों को विश्वास में लेकर व्यापारियों के विकास का कार्य किया जा रहा है। सांखला ने कहा कि चेम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिए राजधानी रायपुर में अब शासन द्वारा रियायती दर पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने रायपुर कलेक्टर को पत्र जारी करते हुए तत्काल शासकीय भूमि का आबंटन कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। सांखला एवम दुर्ग इकाईयों के पदाधिकारियो ने दोनों प्रमुख मांगो को पूरा करने पर मुख्यमंत्री सहित प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की है।

सांखला ने अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बघेल को विश्वास दिलवाया कि व्यापारी सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर प्रदेश को एक नई ऊंचाई में पहुँचाने प्रयासरत रहेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471