खेलकूदट्रेंडिंगमनोरंजनस्लाइडर

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स पर भी कोरोना का साया! क्वारंटीन हुए टीम के सारे खिलाड़ी…

बायोबबल में कोरोना की एंट्री से खलबली मच गई है. IPL 2021 पर एक मैच का ब्रेक लगा है. और, टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. कोरोना का सबसे बड़ा खतरा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने वाली टीमों को है. जैसे दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals), जिसने सबसे ताजा मैच कोलकाता के साथ खेला है. BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में जाने को कहा है.

क्रिकबज से बातचीत में दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा कि, ” हमने KKR के साथ पिछला मैच खेला था. लिहाजा हमारी पूरी टीम को क्वारंटीन होने को कहा गया है.” दिल्ली कैपिटल्स ने 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच खेला था, जिसके 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

क्वारंटीन में दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को क्वारंटीन में जाने के लिए BCCI की ओर से कहा तो गया है लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसकी अवधि क्या होगी. खिलाड़ियों के क्वारंटीन में जाने के बाद अब इस बात की भी गुंजाइश नहीं बची कि वो 4 मई को मोटेरा पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने बताया कि, ” हमारे पास फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है कि प्रैक्टिस सेशन होगा या नहीं. ”

KKR के कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों पर बड़ा अपडेट
उधर KKR के जिन 2 खिलाड़ियों वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है, उस पर टीम मैनेजमेंट से जुड़े वेंकी मैसूर ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि वरूण और संदीप दोनों की सेहत में अब सुधार हो रहा है. दोनों तेजी से रिकवर कर रहे हैं, जो कि एक बढ़िया साइन हैं. IPL 2021 में अभी काफी मैच खेले जाने हैं.

KKR से DC का अगला मैच 8 मई को
दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अगला मैच अब 8 मई को अहमदाबाद में ही खेलना है, जो कि इन दोनों टीमों की सीजन में दूसरी टक्कर होगी. 29 अप्रैल को हुई पहली भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया था.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471