छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा: कोरोना काल में श्रमिकों की मदद के लिए बना हेल्पलाइन सेंटर दिन-रात चलने वाले इस केन्द्र में श्रमिक संपर्क करके ले सकते हैं सहयोग…

कोरबा: प्रदेस में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इससे उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किया गया है।

प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक, प्रदेश से अन्य राज्यों में रोजगार के लिए बाहर गए हुए प्रवासी श्रमिक, अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार के लिए जाने वाले श्रमिक या वर्तमान कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार के समस्या आने पर श्रमिक सुविधा केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।

रायपुर स्थित श्रमिक सुविधा केन्द्र का हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9109849992 तथा लैंडलाइन दूरभाष नंबर 0771- 2443809 हैं। कोरबा स्थित श्रमिक सुविधा केन्द्र पर मोबाइल नंबर 96303-41484 के माध्यम से श्रमिकों के काॅल स्वीकार किए जाएंगे एवं इन श्रमिकों की मदद की जाएगी।

सहायक श्रम आयुक्त कोरबा ने बताया कि यह हेल्पलाइन सेंटर राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल शांति नगर रायपुर में एवं कोरबा जिला में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय कोरबा में शुरू किया गया है। यह सुविधा केन्द्र सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में श्रमिक रेल अथवा बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापसी के बाद अपने गृह नगर जाने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर श्रमिक सुविधा केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं। सुविधा केन्द्र से श्रमिकों को परामर्श एवं आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Back to top button
close