Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: टैंकर पलटते ही टूट पड़े ग्रामीण… पेट्रोल-डीजल लेने मची होड़…

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जजगा के समीप शनिवार की सुबह पेट्रोल व डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। एक ही टैंकर के दो अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल दोनों भरा हुआ था। इसे उठाने के फेर मे आसपास अफरा तफरी मच गई।

सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़े टैंकर से डीजल, पेट्रोल ले जाने के लिए ग्रामीण टूट पड़े। ग्रामीणों में मची होड़ की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को खदेड़ा। इसके बावजूद गांव वाले आसपास ही डटे रहे। पुलिस को इस बात का डर था कि यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

इस बीच कई लीटर पेट्रोल-डीजल गांव वाले ले जा चुके थे। सड़क किनारे जमीन पर पेट्रोल डीजल का रिसाव लगातार हो रहा है। टैंकर मालिक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस की एक टीम निगरानी में लगी हुई है।



बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एचपी कंपनी का डीजल, पेट्रोल लोड टैंकर क्रमांक सीजी 15 एसी 9829 ग्राम जजगा मोड़ के समीप सुबह 7 बजे करीब अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही टैंकर चालक व क्लीनर मौके से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए फरार हो गए।

इसी बीच डीजल, पेट्रोल लोड टैंकर पलटने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा और अन्य चीजें लेकर टैंकर के समीप पहुंच गए।

टैंकर से गिर रहे डीजल, पेट्रोल को संग्रहित करने की होड़ मच गई। इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर फ्यूल एकत्र करते रहे। लखनपुर पुलिस को सूचना मिलने पर 112 की टीम घटना स्थल पहुंची। तब तक लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर डीजल पेट्रोल इकट्ठा करने में लगे हुए थे।

डायल 112 की टीम ने लोगों को वहां से भगाया। टैंकर में लिखे नंबर से टैंकर मालिक को टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस द्वारा दी गई है। अभी भी टैंकर से तेल का रिसाव जारी है प्रशासनिक अमले को भी घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से दी गई है।

Back to top button