छत्तीसगढ़यूथ

CG पुलिस SI भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख तय, इस दिन होंगे पेपर

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि तय हो गई है। परीक्षा का आयोजन व्यापम द्वारा किया जाएगा। व्यापम ने परीक्षा आयोजित किए जाने वाले जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर निर्देश दिए गए हैं।

पत्र में कलेक्टरों को ऐसे हाई स्कूल, कॉलेजों में परीक्षा की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखा जा सके, इसके साथ ही पानी, बिजली और फर्नीचर की पूरी व्यवस्था होने के साथ ही परीक्षार्थी आसानी से लिखित परीक्षा देने पहुंच सकें।

शुरुआती दौर में परीक्षा पीएचक्यू द्वारा आयोजित किए जाने की खबर थी लेकिन बाद में आयोजन का जिम्मा व्यापम को दे दिया गया। व्यापम ने तैयारी पूरी करते हुए 6 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 1ः15 बजे तक निर्धारित किया गया है।

2018 से शुरु हुई प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया साल 2018 में शुरु हुई थी। तब 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इसी दौरान सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रुकी रही। साल 2021 में नए सिरे से आवेदन मंगाए गए और पदों की संख्या बढ़ाकर 975 कर दी गई। इन पदों के लिए तकरीबन 1,48,858 लोगों ने आवेदन किया।

70,741 अभ्यर्थी पात्र
इस साल भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी और जून माह में दस्तावेजों और शारीरिक माप परीक्षण के बाद 70,741 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। वहीं 78,117 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने की वजह से बाहर हो गए।

यहां इतने परीक्षार्थी देंगे लिखित परीक्षा
सरगुजा (अंबिकापुर) में – 8500
बिलासपुर में – 22500
दुर्ग में – 19000
बस्तर (जगदलपुर) में – 6000
रायपुर में – 16500

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471