छत्तीसगढ़स्लाइडर

सीएम भूपेश ने नीति आयोग की बैठक में रखा था नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी का मुद्दा…आज के बजट में हर घर बिजली, हर घर पानी के रूप में दिखी इसकी झलक

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में हुई केन्द्रीय नीति आयोग की बैठक में नरूवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी की योजना को प्रमुखता से रखते हुए भविष्य के विजन को दर्शाया था। जिसके अनुरूप आज लोकसभा में बजट पेश किए गए हैं। जिसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में सन् 2022 तक ‘हर घर में बिजली और सन् 2024 तक ‘हर नल में पानी




का जिक्र किया गया है। उनका यह कथन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 15 जून नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। नीति आयोग की बैठक में रखी गई थ। बैठक में दिए गए वक्तव्य के एक अंश से हू-बहू मेल खाता है।उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश में पेयजल की उपलब्धता की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया था। 


WP-GROUP

प्रदेश के शेष 37,549 जनजाति बाहुल्य बसाहटें विरल श्रेणी की बसाहटें है, जिनमें सोलर आधारित नलजल प्रदाजय योजनाओं के माध्यम से पेयजल प्रदाय की योजना क्रियान्वित करनी होगी।  इस हेतु केन्द्र सरकार के शत् प्रतिशत अनुदान अपेक्षित है। बघेल ने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में यह भी कहा था जिस प्रकार शत-प्रतिशत विद्युतीकरण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास हुए हैं उसी प्रकार हर घर में पेयजल की व्यवस्था के लिए भी प्रयासों की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ के 85 आदिवासी बहुल विकासखण्डों में सौर ऊर्जा से पानी और बिजली की व्यवस्था पर जोर दिया जा सकता है। यह नीति हमारी जैसी परिस्थिति वाले हर प्रदेश के लिए लागू होनी चाहिए। ताकि हम कह सकें हर घर बिजली, हर घर पानी सुखद हो सबकी जिन्दगानी।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/News-1.pdf” title=”News”]

यह भी देखें : 

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया…हरियाली प्रसार वाहन योजना का शुभारंभ…अब घर में लगाने के लिए मुफ्त में मिलेंगे पौधे

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471