देश -विदेशवायरल

Kerala: ऑटो ड्राइवर ने जीती 25 करोड़ की लॉटरी, अब घर पर लगी पैसे मांगने वालों की लाइन

केरल में 25 करोड़ रुपये की बंपर लॉटरी जीतने वाले ऑटो ड्राइवर अनूप के लिए यह इनामी धनराशि मुश्किल का सबब बन गई है. केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले अनूप ने 18 सितंबर को ओनम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रुपये जीते थे. वह शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की योजना बना रहे थे. लेकिन यह लॉटरी उनके लिए खुशियों से ज्यादा परेशानियां लेकर आई है.

अनूप ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उनके लॉटरी जीतने की खबर मिलने के बाद दूर-दूर से लोग उनसे आर्थिक मदद मांगने उनके घर आने लगे. मुझे इस वजह से अपना घर तक शिफ्ट करना पड़ा.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनूप का कहना है कि मैं इन लोगों को बार-बार बताता रहा कि मुझे अभी इनामी धनराशि नहीं मिली है, इसके बावजूद लोगों ने मुझसे पैसे मांगना नहीं छोड़ा. यहां तक कि लोग उनका पीछा भी करने लगे हैं.

इस वीडियो में अनूप काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, मुझे बार-बार घर बदलना पड़ा. मैं अपने रिश्तेदार के घर भी रहा लेकिन किसी तरह लोगों को वहां का भी पता मिल गया. अब मैं अपने घर लौटा हूं क्योंकि मेरे बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है. मैं अपने बच्चे को अस्पताल तक लेकर नहीं जा सकता, क्योंकि बार-बार लोग मुझसे मदद मांगने आ रहे हैं. मुझे अभी तक लॉटरी का पैसा तक नहीं मिला है.

लॉटरी खुशी से ज्यादा परेशानियां लेकर आई
उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि मैंने लॉटरी में इतनी बड़ी धनराशि जीती है, तो मेरी खुशी सातवें आसमान पर थी लेकिन जल्द ही स्थिति बदल गई. मेरे पड़ोसी भी मुझसे खफा हो गए हैं क्योंकि दूर-दूर से लोग पैसे मांगने मेरे घर आ रहे हैं. ये लोग हमेशा मेरे घर और आसपास के इलाकों में मंडराते रहते हैं.

अनूप को अब लगता है कि उन्हें लॉटरी में फर्स्ट प्राइज नहीं जीतना चाहिए था. दूसरा या तीसरा प्राइज जीतना ही काफी रहता.

बता दें कि तिरुवनंतपुरम के रहने वाले अनूप ने 17 सितंबर को विनिंग टिकट खरीदी थी. केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप ने TJ750605 नंबर का लॉटरी टिकट लिया था. संयोग से जब ड्रॉ निकला तो यही टिकट सबसे बड़े पुरस्कार यानी 25 करोड़ रुपये वाला था. इस तरह अनूप एक झटके में करोड़पति बन गए. हालांकि अनूप को यह पूरी रकम नहीं मिलने वाली है. चूंकि भारत में लॉटरी से हुई कमाई पर भारी-भरकम टैक्स देना पड़ता है, अनूप को भी टैक्स काटने के बाद बाकी की रकम मिलेगी. उन्हें टैक्स काटकर 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलने वाले हैं.

केरल सरकार को होती है खूब कमाई
केरल सरकार के लिए लॉटरी इनकम के सबसे अहम स्रोतों में से एक है. इस बार ओनम बंपर के 67 लाख टिकट प्रिंट किए गए थे. एक टिकट की कीमत 500 रुपये थी और लगभग सारे टिकट बिक गए थे.

ऑटो ड्राइवर अनूप को टिकट बेचने वाले एजेंट तंकाराज को भी पहले पुरस्कार का कमिशन मिलने वाला है. ओनम के जश्न की शुरुआत 30 अगस्त को हुई थी. ओनम पौराणिक राजा महाबलि की याद में मनाया जाने वाला त्योहार है. इसे केरल में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471