देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

Google Pay की बड़ी सौगात, अब अमेरिका से भारत भेज सकते हैं पैसा, ऐसे होगा मनी ट्रांसफर

मनी ट्रांसफर ऐप गूगल पे ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. अब अमेरिका में बैठा कोई व्यक्ति भारत में अपने परिवार या संगी-साथी को आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकेगा. भारत के साथ यह सुविधा सिंगापुर के लोगों को भी मिलने जा रही है. पैसे का यह ट्रांसफर वाइज और वेस्टर्न यूनियन कंपनियों के जरिये होगा.

गूगल पे का कहना है कि आने वाले महीन में यह सेवा वाइज कंपनी के जरिये 80 देशों में और वेस्टर्न यूनियन के द्वारा 200 देशों में दी जाएगी. इस साल के अंत तक इन देशों में अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर की सुविधा शुरू हो जाएगी. पैसा ट्रांसफर करने का पूरी दुनिया का बाजार देखें तो इसमें गूगल की हिस्सेदारी 470 बिलियन डॉलर की है. वेस्टर्न यूनियन विदेशों से पैसे ट्रांसफर करने में अव्वल कंपनी है और इस काम में उसका पहला स्थान है. अब इसी काम को डिजिटल बनाने के लिए गूगल ने वेस्टर्न यूनियन और वाइज के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसे का ट्रांसफर आसान और सुगम हो जाएगा.

कितने यूजर्स उठाएंगे फायदा
‘रॉयटर्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में गूगल पे के 150 मिलियन यूजर हैं जो 40 देशों में फैले हैं. कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में तेजी आई है जिसका फायदा गूगल पे जैसी कंपनियां उठाना चाह रही हैं. हालांकि पिछले दो साल का आंकड़ा देखें तो कोरोना के चलते कमाई कम हुई है और रेमिटेंस की राशि घटी है. पूरी दुनिया में फैले भारत के प्रवासी लोग जो राशि अपने घर पर भेजते हैं, उसमें 14 परसेंट की गिरावट देखी जा रही है. यह आर्थिक स्थिति में गड़बड़ होने से हुआ है क्योंकि रोजगार घटे हैं, नौकरियां भी गई हैं.

कई कंपनियां हैं मार्केट में
अमेरिकी कंपनी गूगल पे ने पिछले साल नवंबर महीने में अपने ऐप को रीडिजाइन किया है और कई बैंकों को इसमें जोड़ा है. इसी के तहत वेस्टर्न यूनियन और वाइज कंपनी के साथ साझेदारी की गई है. एएनटी ग्रुप, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, एपल आईएसी और पेपाल होल्डिंग्स जैसी कंपनियां भी मनी ट्रांसफर के बिजनेस में लगी हैं. अब गूगल प्ले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उतर रही है, तो सभी कंपनियों में तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है.

क्या कहा गूगल पे ने
गूगल प्ले ने कहा है कि इस साल के अंत तक अमेरिका के लोग भारत में पैसे भेज सकेंगे. ऐसे लोग वेस्टर्न यूनियन के नेटवर्क का सहारा ले सकते हैं. इस बैंक के करोड़ों अकाउंट हैं और 125 देशों में लाखों वॉलेट हैं. गूगल पे ऐप पर बस एक क्लिक कर कुछ ही समय में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. दुनिया में 200 देशों में वेस्टर्न यूनियन के 5 लाख के आसपास रिटेल लोकेशन हैं जहां से मनी ट्रांसफर का काम होता है. वेस्टर्न यूनियन क्रॉस कंट्री और क्रॉस करेंसी पेमेंट ट्रांसफर का प्लेटफॉर्म है. गूगल पे के जरिये लोग सुरक्षित और जल्दी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे.

कैसे करें मनी ट्रांसफर

नया ऐप रीडिजाइन होने के बाद आपने अपडेट नहीं किया है तो प्ले स्टोर से गूगल पे का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें

अब ऐप का सेटिंग सही करें. गूगल के बताए निर्देश का पालन करते हुए, बैंक अकाउंट की डिटेल देकर सेटअप कर लें

गूगल पे ऐप में पे बटन होगा, उसे दबाएं जहां आपको वेस्टर्न यूनियन या वाइज दोनों में किसी एक को चुनने का ऑप्शन मिलेगा

ऐप पर आपको निर्देश दिया जाएगा जिसका पालन कर पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें. इसमें आपसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471