देश -विदेशस्लाइडर

PNB करने जा रहा है घरों की नीलामी… सस्ते दामों में खरीद सकते है घर…

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) गिरवी रखी गई प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया 15 मार्च, 2021 से शुरू होगी। जो लोग सस्ते में घर, दुकान और दूसरी कमर्शियल प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक करीब 6,350 रेसिडेंशियल, 1,691 कमर्शियल और 922 इंडस्ट्रीयल और 14 एग्रीकल्चरल प्रापर्टीज की नीलामी करेगा। इसके लिए ई-ऑक्शन (E-Auction) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पीएनबी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

क्या कहा बैंक ने

पीएनबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इसे आप कभी मिस नहीं करना चाहेंगे!0इससे पहले कि आपके हाथ से यह मौका निकल जाए इसका फायदा उठा लें। 15 मार्च 2021 को पीएनबी ई-नीलामी के जरिए रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी को सस्ते में खरीदें। ज्यादा जानकारी के लिए ई-विक्रय पोर्टल https://ibapi.in पर जाएं। पंजाब नेशनल बैंक उन प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है, जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन लिया था, लेकिन उसका भुगतान नहीं कर सके, बैंक अब ऐसे डिफॉल्टरों की संपत्ति को नीलाम करने जा रहा है।

कैसे ले सकते हैं ई-नीलामी में भाग

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नीलामी में भाग लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी के जरिए कराना होगा। इसके बाद केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन कराना होगा। इन सभी कामों में 2 दिन का समय लग सकता है।

केनरा बैंक भी कर रहा है नीलामी

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक भी सस्ते में घर खरीदने का मौका दे रहे हैं। केनरा बैंक पूरे भारत में 2000 से भी ज्यादा संपत्तियों की ई-नीलामी करने जा रहा है। केनरा बैंक का मेगा ई-ऑक्शन 16 मार्च और 26 मार्च को होगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471