
रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. राज्य में गुलाबी ठंड का असर शुरू हो चुका है, आज सुबह ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहा. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर से आ रही ठंडी शुष्क हवा से आने वाले तीन से चार दिन कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान तीन से चार से लुढ़क सकता है.इसके साथ ही सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहेगा.
बता दें कि शुक्रवार को राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे है. अगर बात करें प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की तो डूमरबहार(जशपुर) में रहा. डूमरबहार के कृषि विज्ञान केंद्र में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दुर्ग का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो 11.4 डिग्री सेल्सियस था.
एमपी में भी बढ़ी ठंड
मध्य प्रदेश में भी जल्द कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है, जिसका कारण उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य में हो रही बर्फबारी है. जिससे उत्तर भारत में शीतलहर चलने लगी है. जिसका सीधा असरमध्य प्रदेश पर भी पड़ सकता है. प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे भी जा सकता है.
जिलों में गिरा पारा
प्रदेश के उमरिया जिले में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा. जबकि होशंगाबाद सबसे गर्म शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया. बात अगर इंदौर की करें तो यहां ठंड बढ़ी, यहां का न्यूनतम तापमान 14.1 रहा, जो गुरुवार के तापमान से 1.9 डिग्री कम था. भोपाल में 14 डिग्री, जबलपुर 14.1 डिग्री, ग्वालियर 10.4 डिग्री, सिवनी 9.6 डिग्री और मंडला 9.7 डिग्री रहा.