मशीनो से बनने वाली सीसी रोड के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। सीसी सड़क बनाने में लगी मशीनों के विरोध में ग्रामीण खड़े हो गए है। मशीनों से बनाई जा रही सड़क गांववालों को रास नहीं आ रही है। वे अड़ गए है कि मशीनों से अगर निर्माण कार्य होगा तो वे काम नहीं करेंगे, क्योंकि कोरिया जिला प्रशासन ने किसी तरह के राहत कार्य अभी तक नहीं खोले हैं। ठेकेदार अपनी पहुंच के दम पर काम ला रहे हैं और मनमर्जी से सीसी सड़क बनाकर चले जाते हैं। कोरिया जिले के सुरजपुर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत गेजी में नेता ओं की मनमानी से ग्रामीण बेहद परेशान है, एक तो उनके गांव में होने वाले निर्माण कार्य में उन्हें काम नहीं मिल रहा है, दूसरी ओर जो सीसी सड़क बन भी रही है वो 6 महिने में उखड़ जाती है, इसलिए ग्राम पंचायत गेजी के गेजीपारा के ग्रामीणों ने गुडिहा तालाब से आंगनबाडी केन्द्र तक बनने वाली सीसी सड़क का काम रूकवा दिया है, ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों के नेता और ठेकेदार बीते कई सालों से इस ग्राम पंचायत को अपने कमाई का अड्डा बना रखा है।
हर निर्माण कार्य वो ही कराता है और उन्हें काम भी नहीं मिलता है। ठेकेदार मशीन लेकर आता है और फटाफट दो दिन में बनाकर चला जाता है, सडकों की तराई तक ठीक से नहीं की जाती है। वही सीसी रोड में बीच में ज्यादा रेत भर दिया जाता है। जिससें उसकी मोटाई काफी कम हो जाती है। यही कारण है उन्होंने सीसी सड़क का निर्माण रोकवा दिया है। बीते 4 माह से गिट्टी और रेत निर्माण स्थल पर पडी है। काम रोके जाने के बाद से ठेकेदार उस ओर नहीं आया है। तालाब की मेढों पर करा दिया निर्माण गेजी के ग्रामीण बताते है कि भाजपा नेता ठेकेदार सचिव के साथ मिलकर गांव के तालाबों की मेढों को भी नहीं छोडा है, कई तालाबों की मेढों पर सीसी सडक का निर्माण करा दिया है, और वो उखड़ गई है, मिट्टी की मेढों पर सीसी सडक बनाकर उसका उपयोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए किया गया है। गिट्टी उखड जाने से तालाबों में उन्हें अब आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ भी देखे – दर्दनाक हादसा, 6 की मौत, दुल्हे और तीन बच्चों की लाश को निकालने गैस कटर का करना पड़ा इस्तेमाल