छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुलाई बैठक…लोक कलाकार सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देश होंगे शामिल

रायपुर। प्रदेश में सत्ता परिर्वतन होने के बाद से सरकार के समक्ष कई कई मांगे सामने आ रही हैं। राज्य में छत्तीसगढ़ी राज्य भाषा आयोग तो बना दिया गया लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर कोई ठोक कदम नहीं उठाया गया हैं।





WP-GROUP

वहीं यह मांग उठने लगी है कि अन्य राज्यों में जो भाषा का उपयोग किया जता है फिर छत्तीसगढ में छत्तीसगढियां क्यों नहीं। अब यह मामले तुल पकडऩे लगा है। इस मामले को गंभीरता से लेते संस्कृति विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 6 जून को आनन-फानन में बैठक बुलाई हैं। जिसमें कवि, लोक कलाकार सहित छत्तीसगढी फिल्मों के निर्देशक भी शामिल होंगे।

यह भी देखें : 

अमित जोगी ने किया खुलासा…पेयजल की जांच रिपोर्ट फर्जी… मलेरिया-टाईफाइड महामारी की मुख्य वजह दूषित पेयजल…जोगी ने सरकार से की मांग

Back to top button
close