Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: कोरिया की जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया जनता कांग्रेस से इस्तीफा, कांग्रेस ने साधा संपर्क, भरतपुर सोनहत से लड़ सकती है चुनाव

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने जोगी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, जिला प्रशिक्षक अरविंद सिंह के साथ 400 समर्थकों ने भी इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने बताया कि जब हमारे चाचा यवत कुमार सिंह ने पार्टी छोड़ दी तो हमारा अब इसमें क्या काम है। उन्होंने कांग्रेस में जाने को लेकर एक दो दिन में स्थिति साफ होने की बात कही।

जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में जोगी कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस्तीफे के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि जब पार्टी बनी तो हजारों की संख्या में लोग जोगी कांग्रेस में शामिल हुए थे, उस समय बड़ा उत्साह था, सभी के मन मे समर्पणभाव था, अब जो विसंगतियां सामने आई है जिसके कारण लोग पार्टी छोड़ के जा रहे है। जोगी कांग्रेस के निर्णय ये बता रहे है पार्टी निजी कंपनी की तरह काम कर रही है। पार्टी के लोग मनमानी पर उतर आए और अब कार्यकताओं में इतना रोष देखा जा रहा है जिसके कारण अब सब जोगी कांग्रेस छोड़ रहे है।



बताया जाता है जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती मरकाम भरतपुर सोनहत से चुनाव लडऩे को तैयारी में है, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रतिपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव ने भी श्रीमती मरकाम से बात की है। माना जा रहा है कि जोगी कांग्रेस छोड़ चुके तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में जा सकते है। हालांकि एक दो दिन में इसे लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

इस्तीफे के दौरान जोगी कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व जिला अध्यक्ष यवत कुमार सिंह, किशोर अग्रवाल, विजेंद्र यादव, प्रकाश पांडेय, शोभनाथ दत्ता, भूपेंद्र गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, धीरू शिवहरे, भगवान सिंह, मनप्रीत सिंह, राजेश केशरवानी, राजकुमार जैन, दिनेश कुमार, सत्यव्रत पांडेय, विजय सिंह के साथ काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

यह भी देखें : अजीत जोगी ने रेणु जोगी को लेकर दिया बयान, कांग्रेस से लड़ेंगी चुनाव तो उतारेंगे उम्मीदवार, टिकट चाहिए तो करें निर्धारित प्रक्रिया का पालन : कांग्रेस 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471