कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने किया मतदान, भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी…

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जनता के साथ-साथ नेताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपना कीमती वोट डाला है। सावित्री मंडावी ने चारामा ब्लॉक के तेलगरा गांव में मतदान किया है।
वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने कहा – भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के जितने मतदाता हैं उनका रुझान कांग्रेस के पक्ष में है क्योंकि भूपेश जी की सरकार इन 4 वर्षों में जितने विकास के कार्य किए वो कीर्तिमान है इन विकास कार्यों को देखते हुए जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट दे रही है.
निर्वाचन अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘पांच दिसंबर को भानुप्रतापपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष उपचुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। वोटों की गिनीत आठ दिसंबर को होगी।’ अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।