
रायुपर। कांग्रेस भवन में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी रायपुर के सभी विधानसभाओं के उम्मीदवारों की बैठक ले रही है। जिसमें सभी आठ विस के संभावित प्रत्याशी मौजूद है। अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने के लिए सभी विस के लोग पहुंचे। कांग्रेस भवन के बाहर दावेदारों की भीड़ जुटी है। स्क्रीनिंग कमेटी विधानसभावार प्रत्याशियों से चर्चा करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर चर्चा के बाद एक राय बनाने का प्रयास करेगी। एक रायशुमारी के लिए यह बैठक रखी गई है।
बैठक के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन (गांधी चौक) पहुंचे थे। कांग्रेस इस बार प्रयास कर रही है कि टिकट की घोषणा होने के पहले समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि विस चुनाव में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और पार्टी चुनाव के दौरान भीतरघात से बचे सके। इसके लिए पार्टी प्रयास कर रही है। इस बार घोषणा की गई है कि विधानसभा चुनाव से बहुत पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। सितंबर में कुछ प्रत्याशियों के नाम घोषित हो सकते हैं, जिसके संकेत पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दे दिए है।
यह भी देखें : रायपुर से खरसिया तक जगह-जगह स्वागत, काफिले की शक्ल में पहुंचे बयांग गांव, प्यार, स्नेह, अभिनन्दन का सदैव ऋणी रहूंगा: ओपी चौधरी