छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेंदूफल खाकर बोले सीएम- बचपन में मैं भी बहुत तेंदूफल खाया करता था

रायपुर। लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री आज धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड ग्राम डोंगरडुला अचानक पहुंचे। गांव के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री गांव के मंदिर के पास निवासरत श्रीमती कुमारी बाई के घर भी गए। कुमारी बाई विधवा है। उनके पति रति राम का कुछ साल पहले निधन हो गया। कुमारी बाई को प्रधानमंत्री आवास मिला है जहां वह अकेली रहती है। उसकी कोई संतान नही है। कुमारी बाई ने मुख्यमंत्री से कहा कि मुश्किल वक्त में सरकार से उन्हें बहुत सहारा मिला। मकान नही था, मकान मिल गया। उनके पास कोई जमीन नही है। सरकार उन्हें हर महीने 350 रुपये पेन्शन देती है। कुमारी बाई ने भावुक होते हुए कहा कि आज उनके घर आये हैं लेकिन मैं स्वागत नही कर पा रही हूं। उन्होंने आंगन में रखे तेंदू के फल मुख्यमंत्री को खाने को दिए। मुख्यमंत्री ने तेंदू शौक से खाया और कहा कि बचपन में मैं भी बहुत तेंदू फल स्वाद से खाया करता था। मुख्य सचिव अजय सिंह ने भी तेंदू फल चखा।

यह भी देखें – पूर्व सीएम के बंगले में कार्यरत कर्मचारी ने किया बलात्कार

Back to top button
close