सलमान के खिलाफ चल रहे सभी मामलों की सुनवाई अब एक साथ सुप्रीम कोर्ट में होगी

नई दिल्ली। सलमान खान के खिलाफ अलग-अलग अदालत में चल रहे छह मामलों की सुनवाई अब एक साथ सुप्रीम कोर्ट में सुनी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज हुए सभी मामलों पर तब तक के लिए रोक लगा दी है। सलमान पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी की थी। इस मामले पर सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो या नहीं इसकी सुनवाई 23 जुलाई को निर्धारित की गई है।
कांकाणी काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गए सलमान को जोधपुर अदालत से बेल मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिल गई है। सलमान खान पर अलग-अलग कोर्ट में चल रहे मामले को सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज हुए सभी मामलों पर तब तक के लिए रोक लगा दी है। सलमान खान पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने का आरोप है. उनके खिलाफ इस आरोप में राजस्थान के चुरू शहर में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. सलमान खान ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तारीख निर्धारित की है।
यहाँ भी देखे – मां ने सात दिन की बच्ची का गला नाखून से काटा