वायरल

नदी में बहते मिले बंद हो चुके पुराने नोट तो ग्रामीणों ने लगा दी छलांग

वडोदरा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि नोटबंदी के बाद सिर्फ 0.7 फीसदी पुराने नोटों की वापसी नहीं हुई है। हालांकि, रिपोर्ट आने के अगले दिन यानी गुरुवार को वडोदरा के शिनोर तालुका के मालसर गांव में बंद हो चुके नोट नर्मदा नदी में बहते हुए मिले। पुराने नोट मिलने की वजह से आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।
मालसर गांव में गुरुवार को दोपहर के वक्त स्थानीय लोग नर्मदा नदी में नहाने गए थे तभी उन्हें पांच सौ और एक हजार रुपये के दो नोट मिले। स्थानीय लोग तब और भी हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि कई सारे पुराने नोट नदी में बह रहे हैं। नोट बहने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कई लोगों ने तो उन्हें पाने के चक्कर में नदीं में छलांग तक लगा दी।
नहीं है पुराने नोटों की कोई कीमत
इस मामले की सूचना रमन मच्छी नाम के शख्स ने शिनोर पुलिस स्टेशन में दी। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कई ग्रामीण पुराने नोट नदी से निकालकर अपने साथ ले गए। बता दें कि इन पुराने नोटों की अब कोई कीमत नहीं है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस को मौके से 1 हजार रुपये के 36 नोट और 500 रुपये के दो नोट मिले हैं। पूरे मामले में गुरुवार रात शिनोर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने नदी में इन पुराने नोटों को बहाया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471