देश -विदेशसियासतस्लाइडर

बीरभूम नरसंहार के खिलाफ सोमवार को BJP का महाजुलूस… मांगा सीएम का इस्तीफा…

बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें अगले महीने से जेड-प्लस सुरक्षा मिलेगी. अब तक उन्हें जेड-श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है. पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के साथ विभिन्न सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया और राज्य सरकार की ओर से दी गई सुरक्षा लौटा दी थी.

इसके बाद बीजेपी में शामिल होने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी को जेड-श्रेणी की सुरक्षा दी थी. उन्हें बुलेट प्रूफ कार भी दी गई है. इस बीच, बीजेपी (BJP) ने बीरभूम नरसंहार के खिलाफ सोमवार को महाजुलूस निकालने का ऐलान किया है. यह महाजुलूस बेलिंगटन से रानी रासमनि रोड तक जाएगा. शनिवार से शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रामपुरहाट ब्लॉक के पास धरना दिया गया.

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. तरह-तरह के उनके कार्यक्रमों में व्यवधान डाला गया थाय कोलकाता में तो उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन व काले झंडे तक दिखाए गए थे. इसके बाद अब केंद्र सरकार ने शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.

शुभेंदु अधिकारी ने रामपुरहाट ब्लॉक के सामने दिया धरना, सीएम का मांगा इस्तीफा
बीरभूम हत्याकांड के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में धरना दिया. इस धरने के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं के संरक्षण में असामाजिक लोगों को प्रश्रय दिया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी. उन्होंने पुलिस मंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की.

बार-बार शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर उठे हैं सवाल
दूसरी ओर, न केवल निकाय चुनाव के दौरान विरोध प्रदर्शन, बल्कि नेताई, बांकुड़ा और यहां तक कि कांथी में भी, विभिन्न कार्यक्रमों ने जाने के दौरान शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को बाधित करने की कोशिश की गई थी, मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय तक पहुंचा था, राज्य के नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया था कि कांथी में उनके आवास शांतिकुंज के आसपास उन पर निगरानी रखने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. घर के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया जाता है, इस पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी और सरकार को उनके घर के सामने डीजे नहीं बजे यह सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी थी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471