
बलरामपुर, पवन कश्यप: रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत के विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत भाला में शासकीय कार्य हेतु आरक्षित भूमि पर धर्म विशेष के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है ।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भाला में 28 अगस्त को धर्म विशेष के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोसिस की जा रही थी जिसके खिलाफ़ हिन्दू समाज ने एकजुटता दिखाते हुए इसकी सूचना विजयनगर पुलिस चौकी को दी,मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर विजय नगर चौकी के नव पदस्थ प्रभारी विनोद पासवान ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
एवं मौके पर नायब तहसीलदार रामानुजगंज को बुलाकर मामले का तत्काल निराकरण कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी श्री विनोद पासवान द्वारा अपील किया गया,बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी जंगल साफ कर काबिज होते जा रहे हैं परंतु प्रसासन मौन है।
रामानुजगंज नायब तहसीलदार सालिक गुप्ता एवं चौकी प्रभारी विनोद पासवान के द्वारा दोनों पक्ष के प्रबुद्ध जनों से चर्चा कर विवादित भूमि का सीमांकन कर आपसी सहमति से समस्या का हल निकालने पर राय बनी है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव(सभापति सहकारिता उद्योग स्थाई समिति),पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,सरपंच बीरबल सरुता जी,बालमुकुंद यादव जी,मंडल उपाध्यक्ष कृश्णा रवि जी,जिला सोसल मीडिया संयोजक पवन कश्यप, मिखाइल एक्का,रमेश यादव,विधान सभा सचीऊ नीरज गुप्ता,कार्तिक गुप्ता,रंजीत प्रजापति,मुनेश्वर गुप्ता, बासदेव पोया, रामविचार कुशवाहा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।