Breaking Newsवायरलस्लाइडर

निर्भया केस : दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी…दोपहर 2.30 बजे आएगा फैसला…वकील की दलील…अपराध के समय नाबालिग था…

नई दिल्ली। निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर सोमवार (20 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पवन के वकील की दलील सुनने के बाद इस मामले में फैसला देने के लिए 02.30 बजे का समय निर्धारित किया है।

आज दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुप्रीम कोर्ट में पवन के वकील ने दलील दी कि स्कूल प्रमाणपत्र में पवन की उम्र वारदात के समय 18 साल से कम थी।



स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक पवन की जन्मतिथि 8 अक्टूबर 1996 है, पुलिस ने ये बात छिपाई है। पवन के वकील एपी सिंह ने कहा कि अपराध के समय पवन नाबालिग था, इसलिए उसे फांसी नहीं हो सकती है. उन्होंने कोर्ट के एक पूर्व फैसले का उदाहरण दिया।
WP-GROUP

इस पर कोर्ट ने पवन के वकील से सवाल किया, आपने ये सर्टिफिकेट 2017 में हासिल किया। उससे पहले आपको कोर्ट से दोषी करार दिया गया था. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में पवन की 9 जुलाई 2018 को पुनर्विचार याचिका ख़ारिज हो चुकी है।

यह भी देखें : 

अगर आपके घर में भी लगा है ‘गीजर’ तो रहें सावधान…यहां बाथरूम में गैस लीक होने से दो बहनों की हो गई मौत…जांच में जुटे अधिकारी…

Back to top button
close