खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

ICC World Cup: ‘स्टैंड बाई’ सांग मचाएगा धूम…VIDEO रिलीज

लंदन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सभी स्ट्रीमिंग मंचों पर पुरुष वनडे वल्र्ड कप का आधिकारिक गाना ‘स्टैंड बाई’ जारी किया है। यह सांग 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में बजाया जाएगा।





WP-GROUP

‘स्टैंड बाई’ नई कलाकार लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल व प्रभावी ‘रूडिमेंटलÓ बैंड ने तैयार किया है। आईसीसी पुरुष वल्र्ड कप दुनिया की बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें 10 लाख खेल प्रशंसक एकजुट होंगे और अरबों प्रशसंक 48 मैचों को टीवी पर देखेंगे।

वही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी इस टूर्नामेंट के लिए एक थीम सॉन्ग जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘क्वीन एलिजाबेथ’ के सामने सभी 10 टीमों के खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों को ये गाना बाहुत लुभा रहा है।

यह भी देखें : 

BSP में फिर हुआ हादसा…कोक ओवन की दो किलोमीटर गैलरी में लगी आग…सप्लाई ठप होने से करोड़ों का नुकसान…

Back to top button
close