मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अमित शाह के रोड शो को लेकर सड़क पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़

अंबिकापुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो अंबिकापुर शहर के अग्रसेन चौक से शुरू हो चुका है, अंबिकापुर के रोड शो को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। तय वक्त के मुताबिक शुरू हुए अमित शाह के रोड शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ सड़क के दोनों ओर मौजूद है (Amit Shah, Raman Singh)। अमित शाह करीब एक घंटे तक रोड शो किया।
विकास रथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कमलभान सिंह, विष्णुदेव साय भी मौजूद हैं। विकास रथ के ऊपर अमित शाह और डॉ. रमन सिंह मौजूद है, और साथ में कार्यकर्ताओं का विशाल हुजूम है। सडक के दोनों छोरों को रस्सी से बैरिकेट कर दिया गया है। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा रहा। इनमें कई जगहों पर स्टेज भी बनाए गए है जहां कार्यकर्ताओं द्वारा विकास यात्रा का स्वागत किया गया।