छत्तीसगढ़

छग : नेशनल रिकॉर्ड कायम करेगा छत्तीसगढ़ का युवा माउंटेननियर

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से हीरा ग्रुप के सहयोग से एवं छत्तीसगढ़ के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही और माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले एमएम फाउंडेशन के संस्थापक राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में राज्य के ब्लेड रनर, हाफ ह्यूमन रोबो चित्रसेन साहू ‘अपने पैरों पर खड़े हैं’ मिशन के तहत अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया स्थित किलिमंजारो फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं।

चित्रसेन पूरे देश और राज्य के एकमात्र ऐसे युवा हैं जो डबल एंप्युटी हैं, और माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई पर जा रहे हैं।



पर्वतारोहण की जानकारी इस प्रकार है- कैंपेन – अपने पैरों पर खड़े हैं, स्थान – अफ्रीका महाद्वीप, देश – तंजानिया, पर्वत – किलिमंजारो, ऊंचाई – 5895 मीटर, 15 दिनों का प्रवास, रायपुर से प्रस्थान- 16/09/19। मौसम एवं स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए 20 सितंबर की सुबह माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई प्रारंभ की जावेगी।

प्रेस कांफ्रेंस में चित्रसेन साहू ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव ना हो। शरीर के किसी अंग का ना होना कोई शर्म की बात नहीं है ना ये हमारी सफलता के आड़े आता है बस जरूरत है तो अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे आने की। हम किसी से कम नहीं ना ही हम अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों करना हमें दया की नहीं आप सबके साथ एक समान जि़न्दगी जीने का हक चाहिए ।
WP-GROUP

इस दौरान राहुल गुप्ता ने कहा कि अपने पैरों पर खड़े हैं मिशन के पीछे हमारा एक मात्र उद्देश्य है। सशक्तिकरण और जागरूकता, जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना, उनके नाम के आगे से विकलांग, दिव्यांग शब्द को हटाना ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो ना किसी असमानता के शिकार हो।

इसी पहल के तहत हमने फैसला किया है कि हम विकलांग, अशक्त या दिव्यांग जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करेंगे और यहां मौजूद मेरे सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि हमारी इस पहल में आप भी हमारा साथ दे और अपनी खबरों में विकलांग, अशक्त या दिव्यांग जैसे शब्दों का प्रयोग ना करें।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पितृ पक्ष शुरू…प्रतिपदा श्राद्ध से पितरों का किया गया स्वागत…नदियों-सरोवरों में वंशज पहुंचे तर्पण करने…

Back to top button
close