छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: नक्सलियों ने किया सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला… IED ब्लास्ट में घायल हुए चार जवान… हालत गंभीर…

बीजापुर: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सर्चिंग पार्टी के जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर निशाना बनाया है।

ब्लास्ट में चार CRPF जवान घायल हुए है, जिन्हे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

पूरा घटनाक्रम बीजापुर के भोपालपटन सड़क मार्ग की बताई जा रही है। यहां कैम्प से रोज की तरह आज भी CRPF जवानों की टुकड़ी सर्चिंग पर निकले थे।

तभी जवानों पर हमले की मंशा से नक्सलियों ने पहले ही इस रूट पर भोपालपटनम सड़क मार्ग पर चिन्नाकोड़ेपाल टी पॉइंट के पास IED लगा दिया था।

Back to top button