Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: उद्योगपति प्रवीण सोमानी का मिला सुराग…बिहार के गैंग ने किया है अपहरण…करोड़ों में फिरौती की मांग…

रायपुर। अरबपति उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरणकांड में अहम सुराग मिला है। बिहार के गैंग ने प्रवीण का योजनाबद्ध तरीक़े से अपहरण किया है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 करोड़ के फिरौती की मांग गैंग के जरिए की गई है।



इस संबंध में परिवार के एक सदस्य को फोन भी किया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। इस अपहरणकांड की साजिश में रायपुर और बिलासपुर के भी कुछ लोग शामिल हैं, जिन्होंने प्रवीण के डेली रूटीन की रेकी करने से लेकर गैंग से संपर्क किया है।
WP-GROUP

पुलिस को उनके बारे में भी जानकारी मिल चुकी है। खबर है कि यह वही गैंग है, जिन्होंने उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में कई व्यापारियों, डॉक्टरों और उद्योगपतियों के अपहरण किया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: कोई भी परेशानी हो 1098 पर करें फोन…मिलेगी तत्काल सहायता…गृहणी चाइल्ड लाइन का क्या मेरा बचपन स्वच्छ विषय पर कार्यक्रम…

Back to top button
close