
ओमीक्रोन वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने सूबे की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल के दौरे को लेकर तंज कसा है और कहा है कि मुख्यमंत्री को अगर अपने प्रदेश की चिंता नही औऱ वो लगातार बाहर ही रहना चाहते है तो निर्णय लेने का अधिकार किसी दूसरे को सौंपे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना प्रदेश के अंदर आ रहा है और कांग्रेस की सरकार समय रहते कदम नही उठाती। कांग्रेस कभी समय रहते कोई काम नही करती जिसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ता है। कोरोना की पिछली दो लहरों में राज्य सरकार ने भारी लापरवाही की है अब अगर उनकी समझ मे कुछ नही आ रहा तो कांग्रेस हमारे सुझावों को पालन करे और प्रदेश को कोरोना से बचाये।
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य की बात है विदेशों से आये कुछ लोगो को राज्य सरकार खोज नही पा रही है यह प्रदेश वासियो के लिए बड़ा खतरा हो सकता है।