Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

JEE Mains रिजल्ट: शाश्वत चक्रवर्ती बने छत्तीसगढ़ टॉपर…राजीव और निशांत ने भी मारी बाजी…

रायपुर। जेईई मेंस-1 के नतीजे शुक्रवार रात घोषित कए गए। इसमें शाश्वत चक्रवर्ती स्टेट टॉपर हैं। उन्हें 99.9551322 परसेंटाइल मॉक्र्स मिले हैं। शहर के कई छात्रों ने 99 प्लस परसेंटाइल हासिल किया है। सभी ने अप्रैल में होने वाले मेंस-2 देने की बात कही।

मंदिर हसौद निवासी निशांत ठाकरे ने 99.3992584 परसेंटाइल प्राप्त किया वहीं कटोरा तालाब के राजीव धुरंधर ने 99.5934155 हासिल किया है। दोनों छात्रों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया से दूरी बनाई। जरूरत के लिए यूज किया और सपनों की उड़ान भरी।

सिटी के अर्जित आर्यन, इशान बावने, संस्कृति अग्रवाल, कृति अरोरा, कुशाल जैन, हिमांशु परगनिहा, राजशी पांडे, पीयूष बिसेन ने 97 से 99 के बीच परसेंटाइल हासिल किए हैं। वे एनआईटी के लिए डिजर्व कर लेंगे। मेंस-2 में एग्जाम देकर रिजल्ट भी सुधार सकते हैं।



फिजिक्स में है इंट्रेस्ट
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल न्यू राजेंद्र नगर के छात्र राजीव धुरंधर ने 11वीं से आईआईटी की तैयारी में जुट गए थे। पिता देवदत्त धुरंधर शासकीय प्राथमिक शाला में एचएम हैं जबकि मम्मी रेखा धुरंधर हाउसवाइफ।

राजीव ने बताया, मुझे फिजिक्स में इंट्रेस्ट था। इसके सारे कॉन्सेप्ट क्लियर किए साथ ही थ्योरी पार्ट में अच्छी पकड़ बनाई। यूट्यूब का इस्तेमाल माइंड फ्रेश के लिए करता या कुछ डाउट्स क्लियर करने।

फेसबुक और इंस्टा से दूरी बनाई। मेंस की तैयारी से पहले ही फोन मम्मी को दे दिया था और उन्हीें के नंबर से वाट्सऐप चलाता था। आगे एरोस्पेस में कॅरियर बनाना है। मेरी स्ट्रेटजी रोजाना 3 सब्जेक्ट के स्टडी की रही।
WP-GROUP

बड़े भाई से हुए इंस्पॉयर
निशांत मोनेट डीआईवी पब्किल स्कूल के छात्र हैं और उनका मकसद जेईई एडवांस क्रेक कर आईआईटियन बनना है। इंद्रकुमार ठाकरे प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि भूमिदा ठाकरे हाउसवाइफ हैं।

निशांत ने बताया कि मुझे मैथ्स और फिजिक्स में रुचि थी। बड़े भाई भूषण ठाकरे से प्रेरित होकर इस फील्ड में कॅरियर बनाने की सोची। भूषण एनआईटी में सीएच ब्रांच के छात्र हैं। निशांत ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि स्कूल के अलावा वे रोजाना 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे।



इसके अलावा दो घंटे की कोचिंग भी थी। इंटरनेट का यूज कम किया। डाउट क्लियर करने गूगल का इस्तेमाल किया जबकि वाट्सऐप का यूज सिर्फ टीचर से कनेक्ट रहने के लिए किया। वे हाल ही में फिजिक्स के ओलंपियाड के लिए भी सलेक्ट हुए हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/01/FileHandler.pdf”]

यह भी देखें : 

शनिवार को इन 6 राशियों के खुल सकते हैं किस्मत के ताले…जानें आज का राशिफल…

Back to top button
close