Breaking Newsवायरलस्लाइडर
(बड़ी खबर) निर्भया केस : राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका… फांसी की सजा बरकरार रखने की सिफारिश की…

निर्भया रेप व हत्या मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ने दोषी मुकेश की फांसी की सजा को बरकरार रखने की सिफारिश की है। गृह मंत्रालय ने यह याचिका राष्ट्रपति को भेजी थी। बता दें कि आज ही डेथ वारंट पर कोर्ट में सुनवाई होनी है।
यह भी देखें :
रायपुरः कलेक्टर ने बुलाई हॉस्टल अधीक्षकों की बैठक…एन्टी रैगिंग सेल का होगा गठन…