
अम्बिकापुर। सड़क के किनारे खड़े ट्रेक्टर से बाईक सवार टकरा गए। घटना में बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बाक़ीरमा बतवापारा की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बांकी निवासी 32 वर्षीय श्रवण और 30 वर्षीय पप्पू ईंट भट्टे में काम करते थे। बताया जा रहा है कि श्रवण अपने दोस्त पप्पू के मोटरसायकल से ईंट भट्टे छोडऩे जा रहा था। उसी दौरान बाक़ीरमा गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेक्टर से दोनों टकरा गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी देखें – प्रशिक्षक की अश्लील हरकतों से त्रस्त युवती ने खाया जहर