Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

ऑक्सिजोन पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, पार्क का किया निरीक्षण, मेयर, विधायक समेत अधिकारी रहे मौजूद…

रायपुर. महाराष्ट्र के गवर्नर रमेश बैस मंगलवार से रायपुर प्रवास पर हैं. बुधवार सुबह उन्होंने ऑक्सिजन पार्क का किया निरीक्षण. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस के साथ महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, पार्षद आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावर मौजूद रहे. रमेश बैस ने कहा कि ऑक्सीजोन शहर के बीचो-बीच स्थित इतनी बड़ी जगह थी, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था. आजकल हर किसी में हेल्थ अवेयरनेस बढ़ी है. लोगों को वाकिंग के लिए, जोगिंग करने के लिए कोई ऐसी जगह नहीं थी, जिसमें अपना काम कर सकें. ये ऑक्सीजोन बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है.

बैस ने बताया कि कल हम मुंबई से आया थे, उसके बाद अपनी घर की छत पर गए थे. तब मैंने देखा कि इसमें थोड़ा ट्रेनिंग की जरूरत है, सफाई की जरूरत है. जो अनुपयोगी छोटे-छोटे झाड़ हैं, बड़े झाड़ जिसकी डंगाल आड़ा तिरछा है, उसको अगर ठीक कर देंगे, तो एक अच्छा गार्डन हो जाएगा. यह समय अभी है. अभी कटिंग हो जाएगी. तो बरसात में झाड़ में नए पत्ते आएंगे. एक अच्छा सा गार्डन हो जाएगा

Back to top button