छत्तीसगढ़
बजट : मछली पालन के लिए 3.15 करोड़ का प्रावधान

रायपुर। शनिवार को विधानसभा में पेश हो रहे बजट में मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। सीएम ने सौर पंप के लिए 631 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सीएम ने कहा कि किसानों को बाजार से जोडऩे का काम किया जाएगा। सीएम मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए भी बड़ी राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मछली पालन के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।