
रायपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए प्रांतीय घोषणा-पत्र समिति की घोषणा कर दी है। समिति मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व संयोजक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, सांसद रमेश बैस,
मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, कार्यालय मंत्री सुभाष राव, महापौर मधुसूदन यादव, विधायक श्रीचंद सुंदरानी और ओपी चौधरी समिति के सदस्य होंगे।
यहाँ भी देखे : अमित शाह ने थपथपाई रमन की पीठ, कहा- अटलजी ने छत्तीसगढ़ बनाया है तो रमन ने उसे संवारा