छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: पुलिस-नक्सलियों के बीच 20 घंटे से मुठभेड़ जारी…रूक-रूक कर हो रही फायरिंग…अभी तक…

सुकमा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा से लगे राज्य ओडिशा में सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना की खबर नहीं आई है।



बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात से मुठभेड़ रूक-रूक कर जारी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के दक्षिणी इलाके सुकमा से लगे सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले के बोंडा घाटी इलाके में पुलिस की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस टीम को स्वयं जिले के एसपी लीड कर रहे थे। बुधवार रात से चल रही ये मुठभेड़ रूक-रूक कर अभी तक जारी है।
WP-GROUP

इस संबंध में सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उक्त मुठभेड़ में सुकमा पुलिस-फोर्स शामिल नहीं है। ओडिशा राज्य की घटना होने से वहां की पुलिस इसमें शामिल होगी। पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ओडिशा पुलिस से ही मिल पायेगी।

यह भी देखें : 

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट की एक और उपलब्धि…शीर्ष पांच विमानतलों में दूसरे नंबर पर बनाया स्थान…एक माह में 2 लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा…

Back to top button
close